---Advertisement---

एमपी के दमोह में खूनी खेल, ट्रिपल मर्डर से सनसनी, हमलबरों ने दो को मारी गोली, तीसरे का काट दिया गला

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र बांसा ताराखेड़ा गांव में सोमवार की सुबह तीन लोगों की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस हत्या की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और पुलिस कप्तान सत्य कीर्ति सोमवंशी समेत आला अधिकारी घटना को लेकर जांच कर रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दमोह सागर स्टेट हाईवे से लगा हुआ देहात थाना क्षेत्र के बांसा गांव में हमलावरों ने रमेश विश्वकर्मा, विक्की विश्वकर्मा और उमेश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति की हत्या कर दिए है।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले बाइक से जा रहे रमेश विश्वकर्मा के बेटा और भतीजा को गोली मार दिए और फिर घर में घुस कर होमगार्ड जवान रमेश विश्वकर्मा पर चाकू से हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिए हैं। इतना ही नही हमलावर हवा में गोली चलाते हुए गांव में दहशत फैला दिए और मौके से फरार हो गए है।

पारिवारिक विवाद में हुई वारदात

ट्रिपल मर्डर को लेकर मृतक परिवार के लोगों का कहना है कि हमलावर उनके विश्वकर्मा परिवार के ही हैं और कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था। पुराने विवाद को लेकर एक बार फिर यहां खूनी खेल खेला गया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है।

पुलिस कर रही जांच

तीन लोगो की सोमवार की सुबह हुई हत्या की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है हालांकि अभी पुलिस द्वारा अधिकारी के रूप से घटना को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस की जांच के बाद ही पूरी घटना स्पष्ट तौर पर सामने आएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment