बिहार। यूजीसी नीट पेपर लीक मामले की जांच करने के लिए सीबीआई की एक टीम बिहार राज्य के नवादा पहुंची थी। जहां टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। यह घटना नवादा जिले के कसियारी गांव से सामने आ रही है। खबरों के तहत ग्रामीणों ने सीबीआई टीम के वाहनों में तोड़फोड़ करने के साथ ही अफसरों पर भी हमला किए है, वहीं जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को संभालते हुए अफसरों को सुरक्षित निकाली है।
फोन जप्त करते ही बिगड़ मामला
जानकारी के तहत नीट परीक्षा धाधली मामले में सीबीआई की टीम बिहार के नवादा जिला अंतर्गत कासियारी गांव में एक घर में दबिश दी थी और जैसे ही फोन जप्त किया तो घर के मेंबर एवं स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गए। वे लाठी डंडों से टीम पर हमला कर दिए। स्थानी पुलिस ने सीबीआई टीम पर हमला करने वाले तकरीबन 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी करने के साथ कार्यवाही कर रही है।
सीबीआई को सौंपी गई है जांच
ज्ञात हो कि नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने इस पूरे मामले को दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए सीबीआई टीम को जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके चलते सीबीआई की एक टीम बिहार के नवादा जिला पहुंची थी।
दरअसल नीट यूजी की परीक्षा 5 मई को देश भर में आयोजित की गई थी। इसमें तकरीबन 24 लाख परीक्षाथियों ने हिस्सा लिया था। 4 जून को घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में तकरीबन 67 से अधिक परीक्षार्थीयों के अधिकतम अंक प्राप्त किए जाने के चलते यह मामला सामने आ गया। रिजल्ट में गड़बड़ी एवं पेपर लीक का मामले में बिहार से सामने आ गया। इसके बाद देशभर में नीट परीक्षा को लेकर आंदोलन प्रदर्शन शुरू हो गए और यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। अब इस मामले में शिक्षा मंत्रालय सीबीआई को जांच करने की जिम्मेदारी सौपी है।