मैहर। नवगठित मैहर जिले के अमरपाटन के कब्रिस्तान में एक बच्ची के रोने की आवाज सुनकर चरवाहा जब नजदीक पहुंचा तो वह देखकर वह दंग रह गया कि बच्ची बिलख-बिलख कर रो रही है। जिस पर चरवाहा उसे तुरंत कब्रिस्तान से लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसका इलाज करके जिला अस्पताल में भर्ती करवाए हैं। जिस तरह से कब्रिस्तान में दो दिन की जन्मी बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ा गया था उसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही की कोई निर्दय मां अपने पाप को छुपाने के लिए बच्ची को कब्रिस्तान में छोड़ दिया तो वही बच्ची को छोड़े जाने के पीछे की असली वजह क्या इसको लेकर पुलिस न सिर्फ बच्ची के मां की तलाश कर रही है बल्कि मामले की जांच करने में लगी हुई है।
एमपी के मैहर जिले का मामलाः कब्रिस्तान में बिलख-बिलख कर रो रही थी 2 दिन की मासूम, अब मां की तलाश…
By Viresh Singh
Published on:
