नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तासीन हुई भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब धीरे-धीरे करके अपने सारे पत्ते खोल रही है तो वहीं भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को 18वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। भर्तृहरि महताब नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे। ज्ञात हो कि भर्तृहरि महताब उड़ीसा से चुनाव जीते हैं और बीजेपी से सांसद चुने गए हैं। उन्होंने के संतरूप मिश्रा को चुनाव में हराया है।
प्रोटेम स्पीकर को लोकसभा का पीठासीन अधिकारी भी कहा जाता है तो वही प्रोटेम स्पीकर ही रोजमर्रा की कार्यवाही करवाते हैं। भर्तृहरि महताब नए अध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी निभाएंगे, वहीं जब तक नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता तब तक प्रोटेम स्पीकर महताब ही लोकसभा स्पीकर की जिम्मेदारी संभालेंगे। ज्ञात हो कि लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए लगातार बीजेपी की बैठकें चल रही है, हांलाकि अभी तक लोकसभा अध्यक्ष कौन होगा यह तय नही हो पाया है। तो वही सांसद भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी अब सम्हालेगे।
बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब बने प्रोटेम स्पीकर, नव निर्वाचित सांसदों को दिलाऐगे शपथ
By Viresh Singh
Published on:
