नई दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है। जानकारी के मुताबिक केजरीवाल को यह जमानत 1 लाख के मुचलके पर दी गई है। केजरीवाल को जमानत मिलने से आम आदमी पार्टी के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
खबरों के तहत अरविंद केजरीवाल को इससे पहले 19 जून को नियमित जमानत पर कोर्ट ने उनकी मांग खारिज कर दिया था। गुरुवार 20 जून को कोर्ट ने केजरीवाल को राहत दे दी और एक लाख रूपए के मुचलके पर जमानत दे दी है। तो वही केजरीवाल को जमानत मिलने पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा सत्यमेव जयते।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, 100000 के बेल बांड पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी राहत
By Viresh Singh
Published on:
