एमपी। मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट एक बार फिर खाली हो गई है क्योंकि विधानसभा चुनाव में चुने गए जनप्रतिनिधि शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से अपना इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा मध्य प्रदेश सचिवालय ने मंजूर कर दिया है। इसके बाद अब बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। ऐसे में शिवराज सिंह की विरासत कौन संभालेगा इसको लेकर चर्चा तेजी से होने लगी है।
6 बार से रहे है विधायक
ज्ञात हो कि शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा का लम्बे समय से प्रतिनिधित्व करते आ रहे है और वे 6 बार से विधायक है यानि 25 कि सालों से वे बुधनी का प्रतिनिधित्व करते आ रहे तो वही 6वी बार भी यंहा का जनमानस उन्हे भारी बहुमत विधानसभा में जीत दिलाया था। वे विदिशा से सांसद चुने गए है। ऐसे में उन्होने बुधनी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है।
बेटे पर भी चर्चा
शिवराज सिंह चौहान अब मध्य प्रदेश को बाय-बाय कह चुके और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में कृषि मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तो वहीं उनकी परंपरागत सीट बुधनी कौन संभालेगा इस पर चर्चा शुरू हो गई है। शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय चौहान का नाम भी बुधनी विधानसभा उप चुनाव में सामने आ रहा है। हालांकि शिवराज सिंह या उनके पुत्र द्वारा इसको लेकर अभी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। ज्ञात हो कि कार्तिकेय क्षेत्र में लगातार एक्टिवं है और चुनाव प्रचार आदि में लगे रहे है। तो वही शिवराज के करीबी को बुधनी से टिकट मिल सकती है। ऐसे में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव तथा कई ऐसे नामों पर चर्चा शुरू हो गई है, हांलाकि हाईकमान अभी इस मामले अपना निणर्य नही लिया है।