---Advertisement---

बीच सड़क पर बेरहमी से प्रेमी ने युवती को उतारा मौत के घाट, 30 सेकंड में रींच से किया 15 बार

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

मुंबई। बुधवार को मुंबई के वसई इलाके में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को इतनी बेरहमी के साथ मौत की नींद सुला दिया कि देखने वालों के रोगटे खड़े हो गए। बीच सड़क पर हमलावर प्रेमी रिच से प्रेमिका पर तब तक हमला करता रहा जब तक कि वह मौत की नींद नहीं सो गई। बताया जा रहा है कि हमलाबर आरोपी रोहित यादव अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका आरती यादव पर वसई के पास सड़क पर हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिया। युवक द्वारा युवती पर ताबड़तोड़ प्रहार करता रहा और लोग तमास बीन बने रहे, हालाकि इस दौरान एक शख्स बीच बचाव करने की कोशिश किया, लेकिन हमलावर युवक ने उसे पर भी हमला कर दिया।

लाइव वीडियो आया सामने

हमलावर युवक द्वारा युवती पर रिंच से किए जा रहे हमले का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जहां आरोपी उसके सिर पर लगातार हमला करता हुआ कैमरे में कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि 30 सेंकड में आरोपी 15 बार हमला किया है।

लड़की ने कर लिया था ब्रेकअप

बताया जाता है कि हमलावर आरोपी का युवती से पहले प्रेम प्रसंग चलता था लेकिन वह युवक से ब्रेकअप कर लिया था तो वहीं आरोपी को आशंका थी कि उसका किसी दूसरे लड़के से चक्कर हैं। जिसके चलते वह बीच सड़क पर उसे मौत की नींद सुला दिया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment