बिहार। प्रतियोगी परीक्षाओं समेत अन्य परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर अब बिहार की नीतीश कुमार सरकार अलर्ट हो गई है। प्रश्न पत्र लीक मामले में एक सख्त कानून बनाए जाने के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। जिससे परीक्षा की पवित्रता बनी रहे तो वही माफियाओं पर इस कानून के माध्यम से नकेल कसा जा सकें। खबरों के तहत बिहार की नीतीश सरकार प्रतियोगी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक पर बनाए जा रहे कानून को अगले विधानसभा सत्र में विधानसभा की पटल पर रखेगी।
बिहार में बढ़ रहे मामले
ज्ञात हो की बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीपीएससी शिक्षा भर्ती परीक्षा, बिहार पुलिस की परीक्षा और हाल ही में नीट की परीक्षा में धांधली के जो मामला सामने आया उसको लेकर जहां राज्य के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में भारी गुस्सा है तो वही सरकार अभ्यर्थियों की मांग पर इसमें सख्त कानून लाने के लिए तैयारी कर रही है।
कैबिनेट की बैठक में लिया निर्णय
बिहार की नीतीश सरकार ने हाल ही में कैबिनेट की बैठक में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक को लेकर ठोस निर्णय लिया है। जिसमें सख्त कानून बनाने और उसे आगामी विधानसभा के सत्र में रखने की तैयारी की है। नीतीश कुमार ने कहा कि इस प्रस्ताव के पास होने एवं कानून बनने के बाद किसी भी सूरत में प्रश्न पत्र लीक नहीं होगा।
सड़क पर उतरे छात्र
नीट की परीक्षा में धांधली का मामला सुर्खियों में है तो वही पटना की सड़कों पर छात्रों द्वारा जमकर बवाल करते हुए पुतला दहन किया गया। इतना ही नहीं छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा। जिसमें कई प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी छात्र घायल हो गए। छात्रों के विरोध प्रदर्शन से जहां राज्य सरकार की किरकिरी हो रही है वहीं परीक्षा लीक मामले में लगातार सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है, यही वजह है कि सरकार अब इस पर कानूनी अमली जामा पहनाने की तैयारी कर रही है।