---Advertisement---

चारधाम के तीर्थ यात्रियों द्वारा फेके जा रहे कचरा-बॉटल से ननि ने एक करोड़ से ज्यादा की कर ली कमाई

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

उत्तराखंड। देश के उत्तराखंड राज्य में चार धाम की यात्रा चल रही है। जहां भारी तादाद में श्रद्धालु चारधाम की यात्रा में हिस्सा लिए हुए हैं। जिसके चलते उत्तराखंड के चमोली, जोशी मठ समेत पूरे क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों की भीड़ है। यात्रियों की भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा फेके जा रहे शीतल पे के बॉटल से यंहा के ननि ने एक करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

1.02 करोड़ों रुपए की कमाई

दरअसल तीर्थ यात्रियों द्वारा शीतल पे पदार्थ का उपयोग करने के बाद प्लास्टिक की बोतल फेंकी जा रही और यह प्लास्टिक की बोतल अब नगर निगम प्रशासन की अच्छी कमाई भी करवा रहा है। खबरों के तहत चमोली जोशीमठ नगर पालिका ने प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर तकरीबन 1.02 करोड़ों रुपए की कमाई की है, दरअसल बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी यात्रा के मुख्य पड़ाव जोशीमठ से पांडुकेश्वर तक सफाई का जिम्मा जोशीमठ नगर पालिका के हाथों में है और ननि सफाई कराकर इससे कमाई भी कर रहा है।

3 टन से अधिक कचरा एकत्रित

जानकारी के तहत चार धाम तीर्थ स्थलों पर पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं के द्वारा छोड़े गए कचरा एवं प्लास्टिक के बोतल को नगर पालिक निगम ने सफाई करके एकत्रित किया और तीन टन से ज्यादा कचरा एकत्रित किए गए, जिसमें प्लास्टिक की बोतल भी शामिल है। प्लास्टिक की बोतल में ठंडा पानी एवं कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य तरह की बोतल तीर्थ यात्रियों के द्वारा फेकी जा रही है और इसकी सफाई करने के लिए नगर निगम ने जहां व्यापक पैमाने पर सफाई टीम उतारे है और स्टाफ लगा रखें वहीं एकत्रित कचरा को रिसाइकल करके उससे कमाई भी कर रहा है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment