बिहार। राज्य के पटना के बड़ इलाके में गंगा दशहरे पर गंगा नदी में एक बड़ा हादसा सामने आया है। खबरों के तहत गंगा नदी में नाव पलट जाने से उसमें सवार 17 लोग पानी में डूब गए, जिसमें से 11 लोग तैरकर बाहर निकल आए, जबकि 6 लोग लापता है। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन एवं रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा है जहां राहत बचाव चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि नाव में एक ही परिवार के लोग ज्यादातर सवार थे और वे गंगा में स्नान करके नाव से लौट रहे थें, जहां अनियंत्रित होकर नाव पलट गई। यह घटना उमानाथ घाट के पास की बताई जा रही है। गंगा नदी में नाव पलट जाने से वंहा मौजूद लोगो में खलबली मच गई तो इस घटना से लोगों में चीख पुकार मच गई।
---Advertisement---