इटली। जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंचे हुए हैं। जहां इटली की प्रधानमंत्री मेलौनी जॉर्जिया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेल्फी चर्चा का विषय बनी है। इतना ही नही सेल्फी तेजी से वायरल हो रही है।
मेलौनी ने कहा हाय और फिर मोदी के साथ ली सेल्फी
शनिवार को जी शिखर सम्मेलन के दौरान इटली पीएम मेलौनी ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को बड़े ही आदर के साथ है कहां हाय और फिर उनके साथ सेल्फी भी लिया। सेल्फी में इटली और भारत के पीएम ठहाके लगाते हुए भी नजर आ रहे है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
नरेंद्र मोदी और इटली पीएम मेलौनी का सेल्फी लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रही हैं हाय दोस्त मेलौनी टीम। मेलौनी की इस बात पर पीएम मोदी हंसते हुए नजर आ रहे है। इसके पूर्व शिखर सम्मेलन में मेलौनी भारतीय परंपरा अनुसार हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए फोटो में नजर आई थी।