शहडोल। मध्य प्रदेश में मरीजों को अस्पातल पहुचाने के लिए चालू की गई 108 एम्बुलेंस, स्टाफ की मिली भगत के चलते नशा तस्करी में दौड़ रही है। ऐसा ही एक मामला एमपी के शहडोल से सामने आया है। यंहा कोतवाली पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 108 एंबुलेंस से प्रतिबंध नशीला इंजेक्शन बरामद किया है और इस मामले में इंजेक्शन की सप्लाई करने लेकर जा रहे एंबुलेंस चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शहडोल कोतवाली प्रभारी श्री उपाध्याय ने की गई कार्यवाही के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं कि एंबुलेंस से 155 नाग नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया और गिरफ्तार किए गए एंबुलेंस चालक विजय केवट, राहुल शुक्ला, संदीप सोनी समेत चार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
भोपाल से जुड़े हैं तार
बताया जा रहा है कि नशीले इंजेक्शन का कारोबार भोपाल से जुड़ा हुआ है और बरामद किए गए नशीला इंजेक्शन को 3 तस्कर भोपाल से लेकर उमरिया पहुंचे थे जहां उमरिया में 108 एंबुलेंस का चालक भी इस गिरोह में शामिल था और वह एंबुलेंस में इंजेक्शन और तस्करों को लेकर शहडोल जा रहा था। शहडोल पुलिस ने सूचना के आधार पर एंबुलेंस की तलाशी ली तो उसके हाथ नशीले इंजेक्शन और तस्कर लग गए।