यूपीएससी। 16 जून रविवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा होने जा रही है और इस परीक्षा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने परीक्षार्थियों को बड़ी सुविधा दे दी है। खबरों के तहत दिल्ली मेट्रो ने सुबह 6ः00 बजे से ट्रेन सेवा संचालन का निर्णय लिया है। यानी की 2 घंटे पहले मेट्रो ट्रेन चलना शुरू हो जाएंगी और इससे सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में हिस्सा लेने वाले परीक्षाओं को परीक्षा केदों में पहुंचने के लिए सुविधा मिल सकेगी।
15 मिनट के अंतराल में चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने घोषणा की है कि 16 जून रविवार को दिल्ली मेट्रो सुबह 6ः00 बजे से सेवा देगी जबकि रविवार को सुबह 8ः00 बजे से मेट्रो का संचालन होता है। परीक्षा के चलते दिल्ली मेट्रो हर 15 मिनट में मेट्रो ट्रेन की सुविधा देने का प्लान बनाया है। जिससे परीक्षार्थी अपनी केंदो में समय पर पहुंच सके और उन्हें ट्रेन में लाइन भी नहीं लगानी पड़े।