खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन से एक मामला सामने आ रहा जहां पति को छुट्टी ना देने से नाराज पत्नी ऑफिसर पर भारी पड़ गई और उसने नगर परिषद में सहायक राजस्व अधिकारी मयंक जैन के साथ मारपीट कर दिया। बताया जाता है कि खरगोन जिले के भीकनगांव नगर परिषद में सफाई कर्मी भारत गौहर का राजस्व निरीक्षक मयंक जैन से विवाद हो गया था। विवाद का मामला पुलिस तक जा पहुंचा। इसकी जानकारी लगते ही सफाई कर्मी की पत्नी भी पहुंच गई और वह मयंक जैन से पति को छुट्टी न दिए जाने की बात पर विवाद करते हुए हाथापाई पर उतर आई। इस मामले में जहां मयंक जैन का कहना है कि वह सफाई कर्मी भारत को नाली सफाई के लिए कहा था लेकिन वह काम नहीं कर रहा था, तो वहीं सफाई कर्मी के पत्नी सिमरन का आरोप है कि उसके पति से लगातार काम लिया जा रहा। उसका यह भी आरोप है कि जरूरत के वक्त भी छुट्टी मांगने पर मना कर दिया जाता है। उसका पति छुट्टी मांग रहा था लेकिन ऑफिसर ने छुट्टी देने की वजए पति के साथ मारपीट करने लगा। जब उसे घटना की पता चला तो वह भी पहुंच गई और ऑफिसर द्वारा उसके साथ भी अभद्रता की गई है। बताया जाता है की सफाई कर्मी की पत्नी गर्भवती है और वह अपनी पत्नी की देखभाल के लिए छुट्टी की मांग कर रहा था।
---Advertisement---