कानपुर। कानपुर मेडिकल कॉलेज के चौथी मंजिल से गिरने के कारण डॉक्टर दीक्षा तिवारी की मौत हो गई। इस मामले में जहां चौथी मंजिल से गिरने के कारण सुसाइड का मामला सामने आया है, वही दीक्षा के पैरंट्स का आरोप है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या हैं। उनका कहना था कि शरीर में घसीटने के निशान पाए गए हैं। जिससे यह साफ जाहिर है कि उसे चौथी मंजिल में घसीट कर ले जाया गया और फिर उसे धक्का देकर नीचे गिराया गया है। पुलिस उसकी गहराई से जांच करें और घटना के दोषियों पर सख्त कार्यवाही करें।
बताया जाता है कि कानपुर मेडिकल कॉलेज से दीक्षा 2018 से 2022 एमबीबीएस की छात्रा थी। हाल ही में उसकी मेरठ में पोस्टिंग भी हो गई थी। बुधवार की रात वह अपने दोस्त हिमांशु और मयंक के साथ पार्टी की थी। तो वही छात्रा का मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हत्या के आरोप के बाद पुलिस ने उसके दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही और पुलिस हादसा और हत्या मामले में जांच कर रही है