नईदिल्ली। भारत की पीएम नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर इटली के लिए रवाना हो रहे है। वे गुरूवार को भारत से इटली के लिए उड़ान भरेगे। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को इटली आने का न्योता दिया है।
जी-7 शिखर सम्मेलन में होगे शामिल
पीएम मोदी 14 जून को 50वें जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से द्वपिक्षीय बातचीत भी करेंगे। दोनों नेता संबंधों को नई ऊंचाई पर कैसे ले जाएं, इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेगे। जानकारी के तहत भारत अब तक शिखर सम्मेलन में 11बार हिस्से दारी कर चुका है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5वी बार जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्से लेने जा रहे है।