छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ तहसील के पुलपुलडोल गांव निवासी कबीर दास उइके आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हो गए हैं। जो जानकारी आ रही है उसके तहत मंगलवार की रात कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र के सुखल गांव में आतंकियों ने हमला कर दिया था और इस हमले में सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास को गोली लग गई थी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ले लिए। 35 वर्षीय कबीर दास ने 2011 में सीआरपीएफ ज्वॉइन किए थें और 4 साल पूर्व उनकी शादी हुई थी।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
सीआरपीएफ कांस्टेबल कबीर दास उइके का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पुलपुलडोल गांव लाया जा रहा। जानकारी के तहत जम्मू कश्मीर से वायुयान द्वारा शाहिद के पार्थिव शरीर को नागपुर लाया जाएगा और नागपुर से आर्मी के जवान उनके गांव लेकर पहुंचेंगे। जहां अंतिम सलामी देकर शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। छिंदवाड़ा के शहीद हुए लाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त किए हैं।