तेलंगाना। देश भर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और हर कोई गर्मी से हलाकान हो रहा है। इस बीच देश के तेलंगाना स्थित हनामकोंडा शहर के एक तालाब से जो घटना सामने आ रही है। उसे जानकर हर कोई दंग रह गया। जानकारी के तहत पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी की जलाशय में लाश तैर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश समझ कर युवक को पानी के बाहर जब खीचा तो वह उठ बैठा। यह देखकर पुलिसकर्मियों समेत मौजूद लोग दंग रह गए।
गर्मी से बचने लेटा था जलाशय में
पानी से बाहर निकले व्यक्ति ने विश्वविद्यालय पुलिस को बताया कि वह नेल्लोर जिले के कव्वाली का रहने वाला है और काम करने के दौरान वह काफी थक गया था। तेज गर्मी से बचने के लिए तालाब में वह लेट गया था। लाश समझ कर जिस व्यक्ति को पुलिस पानी से बाहर निकाल वह न सिर्फ जिंदा निकला बल्कि उसने पुलिस से 50 रूपए की मांग भी कर डाली।