व्हाट्सऐप। आज व्हाट्सऐप हर किसी की अनिवार्यता है तो वही व्हाट्सऐप में समय-समय पर यूजर्स के लिए अच्छे फीचर्स भी दिए जा रहें है। इतना ही नही मैसेजिंगऐप व्हाट्सऐप यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर टेस्टिंग करता है। जिसमें यूजर्स की जरूरत और सुविधा के हिसाब से उसमें बदलांव करके प्रिव्यू जारी करता है।
नई झलक आई सामने
व्हाट्सऐप के नए फीचर्स की पहली झलक सामने आई है। जिसमें यूजर्स पिन मैसेज का रिव्यू देख सकते है, दरअसल व्हाट्सऐप का जो नया प्रिव्यू आया है। उसमें अब यूजर्स पिन किए गए किसी भी मैसेज, इमेज या फिर वीडियो का प्रिव्यू चैट में सबसे ऊपर देख सकते है। इस नए प्रिव्यू में खास बात यह है कि की यूजर्स बिना इमेज या वीडियो खोले पूरा मैसेज जान सकेंगे।