पुणे। पति द्वारा पत्नी के साथ हैवानियत किए जाने का एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से लगे हुए पिपरी चिचवर शहर के वाकड़ इलाके से सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर ताला जड़ दिय। पति के इस हैवानिय से पीड़िता दर्द से कराहती-छटपटाती रही लेकिन हैवान बने पति ने उसकी एक न सुनी। जानकारी के तहत आरोपी पति नेपाल का रहने वाला है और वह पूणे क्षेत्र में रहकर एरिया की सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। उसे आशंका है कि उसकी 28 साल की पत्नी का किसी और से अफेयर है और अवैध संबंधों की आशंका के चलते वह अपनी पत्नी के साथ हैवानियत पर उतर आया। पत्नी के प्राइवेट पार्ट में आरोपी पति ने ताला जड़ दिया। तीन दिनों तक जुल्म को सहती हुई पत्नी जब इससे त्रस्त हो गई तो वह अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी। जहां महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पति की इस हरकत को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए और महिला की सर्जरी करके प्राइवेट पार्ट से ताला निकले हैं वही महिला के घर वालों की शिकायत पर पुलिस मामले में कार्यवाही करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है।
हैवान बना पति, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में जड़ दिया ताला, छटपटाती रही महिला
By Viresh Singh
Published on:
