गैंगरेप। चलती ट्रेन में एमपी के एक युवती से गैंगरेप की घटना महाराष्ट्र के मुंबई के ठाणे से सामने आ रही है। जहां पीड़िता ने ग्वालियर जीआरपी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें पीड़िता ने बताया है कि 10 मार्च को वह उत्तर प्रदेश को जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी। इस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उसके कोच में घुस आए और उसे नशीली दवा सुघाकर उसे बेहोश कर दिए और उसके साथ रेप किए हैं।
एमपी की रहने वाली है युवती
जानकारी के तहत पीड़िता एमपी के ग्वालियर की रहने वाली है और वह मुंबई से ग्वालियर के लिए यात्रा करने के लिए तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बैठी थी। पीड़िता ने जीआरपी को बताया है कि मुबंई से ठाणे के बीच उसके कोच में सवार दो लोगो ने घटना किए है और उसे नशीली दवा सुंघा दिए और उसके साथ रेप किए। जब उसका अचेता अवस्था खुला तब तक वह ग्वालियर पहुच गई थी।
रेल्वे अधिकारियों के पहल पर दर्ज हुआ मामला
जानकारी के तहत पीड़ित ग्वालियर जीआरपी में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी लेकिन ग्वालियर जीआरपी ने मामला महाराष्ट्र ठाणे का होना बता कर मामले से पल्ला झाड़ लिया। जिसके चलते पीड़िता भोपाल में जीआरपी रेलवे अधीक्षक को घटना से अवगत कराया और रेलवे अधीक्षक के निर्देश पर ग्वालियर जीआरपी ने जीरो में कायमी करके केस डायरी महाराष्ट्र ठाणे भेजी है। अब महाराष्ट्र की ठाणे जीआरपी युवती के साथ ट्रेन में हुई घटना की जांच करेगी।