उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन की महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी ने जहरीली पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के तहत एक दिन पूर्व ही संत सुरेशानंद ने, मंदाकिनी पुरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। तो वहीं अब मंदाकिनी देवी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसको लेकर जहां मंदाकिनी देवी के समर्थकों ने संत सुरेशानंद पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा रहे है, तो ही संत सुरेशानंद ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराते हुए महामंडलेश्वर की पदवी दिलाने के नाम पर 7 लाख रूपए से ज्यादा की धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस रजिस्टर्ड कराया है। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।