---Advertisement---

अयोध्या की रामलीला की तैयारियां जोरों पर, रवि किशन बनेगें केवट तो भाग्यश्री वेदमती के रोल में देंगी दिखाई

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

लखनऊ। अयोध्या में इस साल फिर से भव्य रामलीला की तैयारियों हो रही हैं। इस बार भी आयोजन में फिल्मी सितारों से लेकर लोक कलाकारों तक का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। रामलीला का मंचन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक श्री राम ऑडिटोरियम, नेशनल हाईवे पर किया जाएगा। आयोजन के लिए विधिवत भूमि पूजन भी संपन्न हो चुका है।

रामलीला में 42 से अधिक फिल्मी हस्तियां रामकथा में अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे। इनमे भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन केवट की भूमिका निभाएंगे, जबकि मनोज तिवारी बाली का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा, रजा मुराद अहिरावण की भूमिका में अपनी दमदार आवाज से मंच पर छाप छोड़ेंगे, और राकेश बेदी राजा जनक का पात्र निभाएंगे। फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री वेदमती के रोल में दिखाई देंगी, जबकि मालिनी अवस्थी शबरी का किरदार निभाएंगी।

रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बताया कि उद्घाटन समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। उम्मीद है कि पहले दिन पीएम मोदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को भी निमंत्रण भेजा गया है।

गौरतलब है कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यह पहली रामलीला है, जो अयोध्या में इतनी भव्यता से आयोजित की जा रही है। पिछले कुछ वर्षों से अयोध्या में हर साल बड़ी धूमधाम से रामलीला का आयोजन हो रहा है, और इस बार भी कई ऐसे कलाकार शामिल हो रहे हैं जिन्होंने पहले भी इसमें भाग लिया था।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x