---Advertisement---

मुठभेड़ में मारा गया एक इनामी नक्सली, बलिदानी जवान की प्रतिमा का अनावरण

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। शनिवार को नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की पहचान हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मारा गया माओवादी माओवादियों की मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर सोढ़ी कन्ना था। वह जगरगुंडा थाना क्षेत्र के किस्टाराम गांव का निवासी था और छत्तीसगढ़ सरकार की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था। कन्ना पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने हथियार और माओवादी सामग्री भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि कन्ना लंबे समय से हिंसक गतिविधियों में लिप्त था और सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल रहा है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

इसी बीच सीतापुर जिले के काराबेल चौक पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के बलिदानी जवान कृष्णनाथ किंडो की प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक रामकुमार टोप्पो और बलिदानी जवान के परिजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अब यह स्थान “बलिदानी कृष्णनाथ किंडो चौक” के नाम से जाना जाएगा।

कृष्णनाथ किंडो वर्ष 2017 में बस्तर के कोंडागांव जिले के मर्दापाल में नक्सली मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे। वर्षों से उनके स्वजन उन्हें सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत थे, जिसे अब आठ वर्षों बाद विधायक टोप्पो के प्रयासों से सार्वजनिक मान्यता मिली है। अनावरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment