- भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लुधियाना में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन के दौरान देश की आर्थिक प्रगति और औद्योगिक विकास पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और इसमें देशभर के उद्योगपतियों का अहम योगदान है। लुधियाना को भारत का “मैनचेस्टर” बताते हुए सीएम ने वहां के उद्योगपतियों की मेहनत की सराहना की।
सीएम मोहन यादव ने बताया कि लुधियाना के उद्यमियों से 15,606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 20,275 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने पंजाब के निवेशकों को मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने का आमंत्रण दिया और राज्य की उद्योग समर्थक नीतियों व संसाधनों से उन्हें अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पन्ना में हीरे, शहडोल में आयरन और सिंगरौली में सोने की खदानें हैं। राज्य खनिज संपदा से भरपूर है और यहां भूमि, बिजली, पानी व कुशल कार्यशक्ति की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार निवेशकों का पलक-पांवड़े बिछाकर स्वागत करेगी और हर स्तर पर सहयोग देगी।
सीएम ने मध्यप्रदेश और पंजाब के संबंधों को भाईचारे से जोड़ते हुए कहा कि “पंजाब अनाज उत्पादन में बड़ा भाई है, और हम छोटे भाई की तरह साथ मिलकर देश का विकास करेंगे।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने कोयंबटूर, सूरत और लुधियाना में रोड शो के माध्यम से निवेशकों से संवाद किया है। फरवरी में भोपाल में आयोजित GIS के जरिए राज्य को 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे। उद्योगों और श्रमिकों दोनों के हितों का ध्यान रखते हुए, सरकार जरूरत पड़ने पर कैबिनेट स्तर तक नीतिगत बदलाव के लिए भी तैयार है।