---Advertisement---

पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में मायावती एक बार फिर चुनी गईं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। मायावती को एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। कार्यकारणी की बैठक में सर्वसम्मति से पांच वर्ष के लिए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन गया। मायावती को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने प्रस्ताव रखा था। 

गौरतलब है कि 18 सितंबर, 2003 से मायावती लगातार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनती आ रही हैं। कुछ दिनों से उनके सन्यास लेने की खबरें बड़ी जोरों पर थीं। इन खब विराम लगाते हुए सोमवार को उन्होंने कहा कि वो सन्यास नहीं ले रही हैं। वह पार्टी की अध्यक्ष बनी रहेंगी। वहीं मंगलवार की कार्यकारिणी में एक बार फिर उनका अध्यक्ष चुना जाना तय था।

पार्टी की बैठक लखनऊ में हुई

लखनऊ में मंगलवार को बसपा कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में अध्यक्ष के चुनाव के अलावा आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में।चर्चा की गई। अपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र के साथ साथ यूपी की 10 सीटों पर चुनाव होने हैं । बैठक में होने वाले उपचुनाव को रणनीति पर भी मंथन किया गया।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment