भोपाल। मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन से ठीक पहले एक बड़ा हादसा हो गया। रविवार सुबह करीब 7:30 बजे बारिश से बचने के लिए टीन शेड के नीचे खड़े श्रद्धालुओं पर अचानक शेड गिर गया, जिससे 50 वर्षीय श्यामलाल कौशल की मौके पर ही मौत हो गई। श्यामलाल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सिकंदरपुर के निवासी थे और अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए आए थे।
हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया के अनुसार, एक व्यक्ति मृत अवस्था में लाया गया, जबकि एक अन्य का सीटी स्कैन किया जा रहा है और बाकी को मामूली चोटें आई हैं।
चश्मदीदों के अनुसार, अचानक टीन शेड गिरने से भगदड़ मच गई और कई लोग दब गए। घायलों का इलाज जारी है, और मृतक का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। खबर लिखे जाने तक बाबा बागेश्वर या धाम प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। श्रद्धालुओं में घटना को लेकर नाराज़गी और भय का माहौल है।