झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक युवक ने महज इसलिए घर के अंदर खूनी खेल, खेल डाला क्योंकि घर वाले उसकी शादी नहीं कर रहे थें। जिससे नाराज युवक ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पति को बचाने के लिए उसकी मां आगे बढ़ी तो मां पर भी उसने तबाड़तोड़ प्रहार कर दिए, इतना ही नहीं उसने भाई पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया जबकि बहन ने कमरे के अंदर बंद करके खुद की जान बचाई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही हमलावर युवक ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर लिया।
यह है मामला
खूनी खेल का यह मामला झांसी के रक्क्षा थाना अंतर्गत राजापुर का है, जहां राजापुर निवासी दिनेश समेले का पुत्र राहुल पिता से शादी न करने को लेकर नाराज था और उसकी नाराजगी खूनी संघर्ष में बदल गई। जहां उसने पहले पिता दिनेश पर कुल्हाड़ी से हमला किया तो वहीं पति का बचाव करने आई उसकी मां प्रवेश पर भी उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जबकि माता-पिता को बचाने के लिए उसका भाई सुमित बड़ा तो वह सुमित पर भी हमला बोल दिया, तो भाई के इस रौद्र रूप को देखकर बहन सोनिया एक कमरे में अपने को बंद कर ली। जिसके चलते वह खुद को बचा पाई।
घर में हुए खूनी खेल की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और हमलावर युवक राहुल को पकड़ने का प्रयास करने लगे जहां उसने कुएं में कूद कर अपनी जान गवा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है, वहीं पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि राजापुर गांव निवासी राहुल समेले 24 वर्ष मानसिक रूप से विछित था। वह अपने माता-पिता पर शादी करने का दबाव बना रहा था। उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए घर वाले शादी करने के लिए तैयार नहीं थें। जिससे क्रोधित होकर वह घरवालों पर ही हमला कर दिया। गांव वाले उसे पकड़ने का प्रयास किए तो वह मौके से भाग गया और कुंए में कूद गया।