लखनऊ। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां मंदिर के पास मंगलवार तड़के दो पुराने मकान गिर गए। इस हादसे में एक की मौत हुई है जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है मलबे में तीन महिला और ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी समेत 9 लोग दब गए। तीन लोगों की हालात गंभीर हैं जिन्हें कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके राहत और बचाव कार्य में लगीं हैं मलबे से अभी भी लोगों को निकाला जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, खोवा गली, मणिकर्णिका द्वार के लगभग 75 वर्ष साल पुराना एक मकान है जो आज भरभरा कर गिर गया। इस हादसे के कारण बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वालों को गेट नंबर चार की जगह गेट नंबर एक और दो से भेजा जा रहा है
आपको बता दें कि यह मकान मनीष और राजेश गुप्ता एका है। मकान काफी जर्जर था। मकान मालिक इसे ठीक कराना चाहते थे लेकिन काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल होने के कारण नगर निगम और विश्वनाथ प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। कई बार अनुमति मांगने पर भी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और नगर निगम ने अनुमति नहीं दी गई।