---Advertisement---

सपा विधानमंडल दल की बैठक आज, हो सकती हैं नेता प्रतिपक्ष की घोषणा

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है। यह मानसून सत्र काफी धमाकेदार रहने वाला है। समाजवादी पार्टी कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने वाली है। इसके लिए  सपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी ने रविवार को सपा विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की बैठक बुलाई है। 

इस दौरान सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पार्टी के नेताओं के साथ उन मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिसे लेकर वह यूपी सरकार को विधानसभा में घेरने वाले हैं।  इस बैठक के दौरान ही सपा मुखिया विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भी घोषणा कर सकते हैं। आपको बता दें कि सांसद बनने के बाद उन्होंने विधानसभा से त्यागपत्र दे दिया था।  मौजूदा समय में नेता प्रतिपक्ष का पद अभी रिक्त चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए कई बड़े नेताओं के नाम चर्चा में हैं। 

इनमे तूफानी सरोज, इंद्रजीत सरोज, राम अचल राजभर के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के नाम शामिल हैं। विधानमंडल दल की बैठक में सपा अखिलेश अपने विधायकों को ऐसे मुद्दे बताएंगे जिन्हें लेकर मॉनसून सत्र में सरकार को घेरा जा सकता है। इनमें, बेरोजगारी, यूपी में इन्वेस्टमेंट, बलिया में हो रहे अवैध वसूली का मामला हो सकता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment