---Advertisement---

ऑनलाइन गेम में डूबे मर्चेंट नेवी के जवान ने अपने घर से ही उड़ा दिए 50 लाख, दंग रह गया रिटायर्ड कैप्टन पिता

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

उत्तर प्रदेश। राज्य के फतेहपुर जिले में एक चोरी मामले का जब खुलासा हुआ तो सुनकर हर कोई हैरान रह गया। जहां मर्चेंट नेवी में खुद नौकरी करने वाला बेटा अपने ही पिता के 50 लाख रुपए की चोरी मामले में पकड़ा गया। यह सब ऑनलाइन गेम में गवा चुके रकम के चलते बेटे ने घर में चोरी होने की अफवाह फैला दिया था।
खबरों के तहत पुलिस ने फतेहपुर निवासी रिटायर्ड कैप्टन हरिशंकर चौहान के यहां 50 लाख की हुई चोरी मामले का खुलासा कर दिया। 8 घंटे की पड़ताल के बाद पुलिस ने उसके पुत्र रमन को हिरासत में लेकर चोरी मामले का पर्दाफाश किया। जानकारी के तहत मर्चेंट नेवी में काम करने वाला बेटा रमन अपनी सैलरी का 80 लाख रुपए तथा पिता के 50 लाख रूपए ऑनलाइन गेम डेल्टा में हार गया था। जिसके चलते उसने अपने ही घर में चोरी की पूरी साजिश किया और इस कार्य में उसकी मां भी उसके साथ शामिल रही।

2 साल से खेल रहा था गेम

जानकारी के तहत मर्चेंट नेवी में काम करने वाला हरिशंकर चौहान का बेटा रमन तकरीबन 2 साल से ऑनलाइन गेम डेल्टा 999 खेलने में जुटा हुआ था और वह इस खेल का आदी हो गया था और उसने करोड़ों रूपए गंवा दिए थें। उसने 80 लाख रुपए अपनी वेतन के तथा 50 लाख रुपए घर के हार चुका था। वह घर छुट्रटी पर आया और इसकी पूर्ति करने के लिए घर में चोरी जैसी अफवाह फैला दिया था। लाखों की चोरी मामले में पुलिस भी तत्काल एक्शन में आ गई और संदेह के आधार पर रमन को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x