---Advertisement---

शिक्षकों के विरोध के आगे झुकी योगी सरकार, डिजिटल अटेंडेंस पर लगाई रोक

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में राज्य की योगी सरकार ने डिजिटल अटेंडेंस लगाने का फरमान जारी किया था। जिसके बाद सभी सरकारी स्कूलों में बायोमेट्रिक लगाये लेकिन शिक्षक इस बात से खासे नाराज थे। वह लगातार डिजिटल अटेंडेंस का विरोध कर रहे थे और अपनी मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। अब सूबे की सरकार ने बड़ा फैसला ऑनलाइन डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगा दी है 

राज्य के बड़े अधिकारियों और शिक्षक संघ की बैठक के बाद बाद सीएम योगी ने यह फैसला लिया। फिलहाल यह अस्थायी रोक है जिसे दो महीने तक के लागू  किया गया है। शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी पर विरोध को देखते हुए यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मुलाक़ात की  

शिक्षक संघ के प्रतिनिधि ने अपनी मांगे मुख्य सचिव के समक्ष रखी जिसके बाद मुख्य सचिव ने डिजिटल अटेंडेंस की समस्या का समाधान उन्‍हें आश्वासन दिया थामुख्य सचिव मनोज कुमार ने शिक्षकों की समस्याओं को निवारण के लिए के कमेटी भी बनाई है 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x