---Advertisement---

नहीं मिला साधन तो बहन के शव को 5KM तक कंधे पर शव लेकर चलते रहे भाई, वीडियो हुआ वायरल

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

लखनऊ। आज हमारा देश चांद पर जा रहा है और वहीं देश के कुछ ऐसे हिस्से भी हैं जहां अगर बरसात में ज्यादा पानी बरस जाए तो लाश को कंधे पर उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाना पड़ता है। जी हां, ऐसा कुछ दिल दहला देने वाली घटना यूपी के लखीमपुर की है। यहां बाढ़ के कारण सड़कों पर आवाजाही बंद है जिसके कारण टाइफाइड से पीड़ि‍त एक किशोरी की मौत हो के बाद उसके भाइयों को शव को पांच किलोमीटर तक कंधे पर लादकर चलना पड़ा। तब जाकर अंतिम संस्कार हो पाया ।

जानकारी के मुताबिक, मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम एलनगंज निवासी राजेश अपने भाई व बहन शिवानी (16) के साथ यहां रहकर पढ़ाई करते थे। कुछ दिन पहले शिवानी को टाइफाइड हो गया है जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर बीते गुरुवार को उसकी मौत हो गई। अब भाइयों के सामने समस्या थी कि बहन के शव को किस तरह से अपने घर ले जाएं। उसके बाद एक वाहन से वे लोग बहन के शव को लेकर अतरिया क्रॉस‍िंग के पास पहुंचे लेकिन बारिश के कारण पुलिया कट गई थी जिससे वाहन जा नहीं सकता था। तब वह एक नाव से लाइन तक पहुंच गए। वहां से शव को कंधे पर लिया और लगभग पांच किलोमीटर दूरी तय करके शारदा पुल के पास पहुंचे और वहां से फिर घर को रवाना हो गए।

शव को ले जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। यह वीडियो देख कर सबका दिल दहल जा रहा है। इस संबंध में एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ही हुई । उन्होंने कहा की पीड़ित अगर पुलिस या प्रशासन से मदद मांगते तो उन्हें जरुर मदद मिलती।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x