---Advertisement---

सत्संग के दौरान हाथरस में बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

हाथरस। एक सत्संग के दौरान उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हो गया है। यहां सत्संग के बाद मची भगदड़ में करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन रहत और बचाव कार्य में लगा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं यूपी के सीएम आदित्य नाथ ने शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मिली जानकारी के अनुसार,हाथरस के जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के पास एटा रोड पर स्थित गांव फुलरई में सत्संग चल रहा था। कथा वाचक भोले बाबा कथा का समापन करने के बाद निकलने लगे। बताया जा रहा है करीब दोपहर 12.30 बजे सत्संग समाप्त होने के बाद भोले बाबा को पीछे के दरवाज़े से निकाला जाने लगा और भीड़ को रोक दिया गया । इससे अंदर दबाव बढ़ गया। वहां एक गहरा गड्ढा था, जिसमें कुछ लोग गिरे तो भगदड़ मच गई। लोग एक दुसरे के ऊपर गिर गए। कुछ लोग जान बचाने के लिए एक दुसरे के ऊपर चढ़ गए। कुछ गड्ढे में गिर गए।

हादसे के बाद घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर करने के निर्देश  दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों को समुचित उपचार की व्यवस्था करने को कहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।साथ ही  प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x