लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक ने अपने शराबी भाई से तंग आकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद वह खुद ही पुलिस चौकी पहुंचा और समर्पण कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बंथरा थाना क्षेत्र के बंथरा इलाके में रहने वाले राम आश्रय पुत्र रमेश है। जॉइंट कमिश्नर क्राइम आकाश कुलहरि ने बताया, मृतक रमेश को शराब की लत थी। वह जब भी शराब पी कर आता था तो घर में हंगामा करता था। अपने भाई सुजीत को अक्सर गालियां देता था। एक दिन इसी बात से गुस्से में आकर सुजीत ने कुल्हाड़ी से रमेश की हत्या कर दी। सुजीत ने फिर पुलिस चौकी गया और आत्मसमर्पण कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक घरवालों का कहना है कि उन्हें शराबी बेटे ने घर में आतंक मचा रखा था लें उन्हें उम्मीद नहीं थी की सुजीत ऐसा करेगा।