---Advertisement---

2 जुलाई को कोर्ट ने राहुल गांधी को किया तलब, अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

लखनऊ। एक मानहानि मामले में सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2 जुलाई को कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को तलब किया है। इस मामले में राहुल गांधी बीते 20 फ़रवरी से जमानत पर हैं। कोर्ट ने उन्हें अब व्यक्तिरूप से कोर्ट में पेश होने को कहा है। इससे पहले भी वो 20 फ़रवरी को कोर्ट गए थे। कोर्ट ने उन्हें उस समय जमानत दे दी थी

मानहानि का मामला गृहमंत्री अमित शाह से जुड़ा है। वर्ष 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था और मुकदमा चलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी।

इसी मामले में भारत जोड़ो यात्रा को बीच में छोड़कर राहुल गांधी बीते फ़रवरी सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट में उन्हें जमानत मिल गई थी।अब इस मामले में दो जुलाई को सुनवाई होगी। राहुल गांधी को अपना बयान दर्ज करने के लिए व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना है

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x