---Advertisement---

एक बार फिर साथ आई बुआ-भतीजे की जोड़ी, बैठक में मायवाती के साथ पहुंचे आकाश

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे ने बहुजन समाज पार्टी की राजनीतिक जमीन छीन ली। इस चुनाव में पार्टी एक भी सीट अपने नाम नहीं कर पाई। इन्ही नतीजों की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में पार्टी से हटाये गए भतीजे  आकाश आनंद अपनी बुआ मायावती के साथ नज़र आए।

आकाश मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। इस बैठक में जैसे ही आकाश पहुंचे उन्होंने पहले अपनी बुआ मायावती के पैर छुए। इस दौरान मायावती ने उनके सिर पर हाथ रखते हुए आशीर्वाद भी दिया। इन तस्वीरों ने साफ कर दिया कि मायावती और आकाश के बीच जो भी गिले शिकवे थे वो अब दूर हो गए हैं और उनकी पार्टी में वापसी हो गई है।

समीक्षा बैठक में आज बीएसपी के वरिष्ठ नेताओं ,नेशनल कोऑर्डिनेटर और जिला स्तरीय पदाधिकारी पहुंचे थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के साथ उनके भाई आनंद कुमार भी मौजूद थे।  गौरतलब है कि चुनावों से पहले आकाश को पार्टी के पद से हटा दिया गया था लेकिन एक बार फिर उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया गया है।

 आपको बता दें कि बीते शनिवार को उत्तराखंड-यूपी के उपचुनाव में आकाश आनंद को स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया गया है।  पार्टी में आकाश की पूरी तरह से वापसी हो गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x