---Advertisement---

गोरखपुर में आज RSS प्रमुख मोहन भागवत और CM योगी की होगी मुलाकात

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

लखनऊ । बीजेपी और आरएसएस में  बढ़ रही तकरार के बीच आज गोरखपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करने वाले हैं। लोकसभा चुनावों के बाद यह दोनों की बीच पहली  मुलाकात होगी। यह मुलाक़ात इसलिए भी अहम है क्योंकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शायद यह मुलाकात दोनों धडों के बीच सामंजस्य बना सके।

आपको बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में, बीजेपी को यूपी में बड़ा झटका मिला है, पार्टी केवल 33 सीटें जीत पाई जबकि 80 में से 75 सीटें जीतने का लक्ष्य था। इस हार को संघ ने पार्टी का अहंकार बताया और आए दिन संघ के नेता बीजेपी पर हमलावर हैं। ख़बरों की माने तो संघ बीजेपी आलाकमान से खासा नाराज है क्योंकि इस चुनाव में उन्हें अनदेखा किया गया। इस बीच होने वाली यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

संघ प्रमुख गोरखपुर में 15 को रहेंगे और 16 जून को वे गोरखपुर से प्रस्थान करेंगे। इसके पहले शुक्रवार को संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग कार्यक्रम में मोहन भागवत की मौजूदगी में स्वयं सेवकों का पथ संचलन हुआ।  इसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।  गौरतलब है कि  3 जून से 24 जून तक गोरखपुर में संघ शिक्षा वर्ग चल रहा है। इसमें करीब चार प्रान्त के कार्यकर्ता आमंत्रित किये गए हैं। मोहन भागवत कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए गोरखपुर आए हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x