उत्तर प्रदेश। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और प्रतापगढ़ से दो घटनाएं सामने आ रही है। जहां मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के नेता ने गोली मार कर सुसाइड कर लिया है वही प्रतापगढ़ में मौलाना फारूक की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना सामने आ रही है।
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार कर मौत को गले लगा लिए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टा में यह मामला सुसाइड का पाया है वहीं घटना को लेकर जांच कर रही है। बताया जाता है कि डीपी यादव ने मझोला थाना क्षेत्र स्थित अपने बुद्धि विहार स्थित आवास पर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारी है। घटना से पूरे परिवार में जहां कोहराम मच गया वही पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। जानकारी के तहत डीपी यादव सपा के जिला अध्यक्ष रहे हैं और हाल ही में उन्हें अखिलेश यादव ने जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया था। वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद समाजवादी नेता भी मौके पर पहुंचे है, बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाइक सवरों ने मौलाना फारूक को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने मौलाना फारूक पर फायर करके उनकी हत्या कर दिए। मीडिया खबरों के तहत मौलाना फारुक अपने घर के बाहर खड़े थें। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उन पर गोली चलाकर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके भारी भीड़ एकत्रित हो गई, वही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश करने के लिए लगातार दंबिश दे रही।
घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और नाराज लोग हमलावरों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे है। कार्रवाई की मांग करते हुए नाराज लोग पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।