लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। 240 सीटों के साथ बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं सपा ने एक बार फिर यूपी में अपनी साइकिल दौड़ाई है उसने 37 सीटों पर कब्ज़ा किया है। लेकिन वहीं बहुजन समाजपार्टी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।
पार्टी का प्रदर्शन 1989 से भी खराब रहा, जब वह पहला चुनाव लड़ी थी। तब बसपा ने 9.90% वोट मिले थे और दो सीटें भी जीती थीं। अपनी पार्टी के इस प्रदर्शन मायावती खासा नाराज और हताश हो रही है अपनी पार्टी के इस प्रदर्शन मायावती खासा नाराज और हताश हो रही है।
उन्होंने अपनी एक पोस्ट में कहा कि भविष्य में सोच समझकर फैसला लेंगे। मायावती ने कहा कि मुस्लिम समाज बहुजन समाज पार्टी का खास अंग है और हमने उसे उचित प्रतिनिधित्व दिया लेकिन शायद वो हमारी पार्टी को ठेक से नहीं समझ पाए। अब इस स्थिति को देखते हुए आगे हम सोच समझकर मौका देंगे। ताकि पार्टी को आगे भविष्य में इस बार की तरह भयंकर नुकसान न हो।