---Advertisement---

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भूकंप के झटके, 3.9 रही रिक्टर पैमाने पर तीव्रता

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। खबरों के तहत भूकंप के झटके दोपहर बाद तकरीबन 3.39 बजे के आसपास महसूस किए गए और रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 माफी गई है। सोनभद्र में आए भूकंप की पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने की है, हालांकि भूकंप की तीव्रता कंम होने के कारण इसका ज्यादा असर नहीं रहा। बताया जाता है कि लोगों ने जब जमीन में कम्पन महसूस किया तो वह अपने दुकानों और घरों से बाहर निकल आए और कुछ पलवाद ही स्थित सामान्य हो गई।
खबरों के तहत भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी पर सूर्य नगर क्षेत्र में रहा है। भूकंप को लेकर सोनभद्र में आपदा सलाहकार पवन कुमार शुक्ला ने जानकारी स्थानी मीडिया को देते हुए बताया कि भूकंप के लिहाज से यह सुरक्षित जोन में है। भूकंप के झटके हल्के तीव्रता के थें। जिसके चलते किसी भी प्रकार के क्षति की सूचना अभी तक सामने नहीं आई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment