लखनऊ। लोकसभा चुनाव का अब अंतिम चरण बाकी है इसी बीच ख़बर आ रही है कि समाजवादी पार्टी के एक दिग्गज नेता अपनी पार्टी से बगावत कर बैठे हैं। इसी बगावत के चलते सोमवार रात उन्होंने गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकत के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और यूपी सरकार में काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद थे।
ख़बरों की माने तो वह जल्दी ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। नारद राय का भाजपा को समर्थन देना सपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं नारद राय ने बलिया में समर्थकों के साथ भी बैठक की। इस बैठक के बाद उन्होंने बताया कि वह सपा छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह भाजपा का समर्थन करेंगे।
गौरतलब है कि नारद राय अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, जिस बलिया लोकसभा सीट पर नारद राय अपना दावा ठोक रहे थे उसी सीट पर सपा ने सनातन पांडेय को उम्मीदवार बनाया है।
राय ने गृह मंत्री संग मुलाकात की तस्वीर शेयर कर लिखा- दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर भारत के गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य अमित शाह के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे ग़रीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा। जय जय श्री राम।