लखनऊ। लोकसभा चुनावों के बीच नेताओं द्वारा ऐसे ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जो सुर्ख़ियों का केंद्र बन रही हैं। इसी कड़ी में अब गोरखपुर से वर्तमान सांसद और मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक साक्षात्कार एक दौरान रवि किशन ने कहा कि ऐसा लग रहा है हम कहीं साधू न बन जाएं।उन्होंने आगे कहा कि हमको अपने आप से डर लगने लगा है कि साधू बन कर हम कहीं चले न जाए। तब उनसे पूछा गया कि तो क्या आपसे मिलने हिमालय आना पड़ेगा तब उन्होंने कहा कि हो सकता है हम कहीं भी पाए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि रवि किशन भोजपुरी फिल्मों का जाना माना नाम हैं तो वहीं वह वर्ष 2019 में गोरखपुर से जीत कर लोकसभा सदस्य बने थे। एक बार फिर वह बीजेपी के उम्मीदवार बने हैं। उनके चुनाव प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंच कर चुनाव प्रचार किया था।