वाराणसी। उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी से उम्मीदवार हैं तो वहीं पीएम मोदी के खिलाफ हुंकार भरने के लिए कांग्रेस पार्टी से प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव वाराणसी में उतरने जा रही है। खबरों के तहत वे बाबा काशी विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद वाराणसी में रोड शो करेंगी।
7 किलोमीटर का होगा लंबा रोड शो
जो खबरें आ रही है उसके तहत प्रियंका गांधी और डिंपल यादव 25 मई को वाराणसी पहुंचेगी। जहां बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना करने के साथ ही 7 किलोमीटर का लंबा रोड शो करने जा रही है। उनका यह रोड शो संत शिरोमणि रविदास के दर्शन पूजन के बाद शुरू होगा और लंका महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ
रोड शो का समापन होगा।
बनारस में महिला नेत्रियां बनारस की बड़ी आबादी को अपने पक्ष में करने का प्रयास करने जा रही हैं, ज्ञात हो कि उसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मई को रोड शो बनारस में किया था और 14 मई को अपना नामांकन दाखिल किए हैं तो वही उनके प्रतिद्वदी कांग्रेस नेता अजय राय के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अब महिला नेत्री प्रियंका गांधी एवं डिंपल यादव बनारस की सड़कों पर उतरने जा रही हैं।