भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मेधावी और प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत 94,234 छात्रों के खातों में एक क्लिक से 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की। यह राशि कक्षा 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को दी गई है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य की युवा पीढ़ी को शिक्षित और सक्षम बनाना जरूरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार छात्रों को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान कुछ विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रतीक रूप से लैपटॉप भी भेंट किए गए। प्रदेश भर में जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों ने छात्रों को सम्मानित किया।
दतिया जिले में वृंदावन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने 1161 मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल से छात्र-छात्राओं के खातों में सीधे 25 हजार रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार स्कूटी जैसी सुविधाएं भी मेधावी छात्राओं को दे रही है और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं लागू की गई हैं।