वाराणसी। उत्तर प्रदेश का काशी धाम वाराणसी भाजपा मय हो गया है। जहां सोमवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया और इसमें मानों पूरा वाराणसी सड़क पर उतर आया तो वहीं अब मंगलवार को पीएम मोदी कलेक्ट्रेट में पहुंचकर वाराणसी लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। जानकारी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव में अपनी उम्मीदवारी करने जा रहे हैं, तो वहीं वाराणसी के लोग भी पीएम मोदी के चुनाव मैदान में उतरने को लेकर उत्साहित हैं और न सिर्फ उनका भव्य स्वागत कर रहे हैं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री भी वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं और वह पीएम के नामांकन दाखिले सहित सभी कार्यक्रमों में शामिल हैं।
2014 में वाराणसी से की थी दावेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से वाराणसी के सांसद हैं और तीसरी बार उम्मीदवारी करने जा रहे हैं, दरअसल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ोदरा के साथ ही वाराणसी से भी नामांकन दाखिल किया था और जीत दर्ज की, बाद में उन्होंने बड़ोदरा सीट को छोड़ दिया और वाराणसी से सांसद है। इसके बाद पीएम मोदी का वाराणसी से प्रेम इतना गहरा हुआ कि वें यहां के ही बनकर रह गए।
रोड शो में दिखी कई राज्यों की झलक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में कई राज्यों की झलक देखी गई, जहां पीएम मोदी के रथ के आगे केसरिया वेशभूषा में महिलाओं का समूह रहा और मातृशक्ति का प्रतीक था वही गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, मारवाड़ी समेत कई राज्यों की झलक देखी गई।
ग्रह और रक्षा मंत्री समेत 20 केंद्रीय मंत्री व 12 मुख्यमंत्री शामिल
मंगलवार को शुभ मुहूर्त में पुष्प नक्षत्र पर पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्र के 20 मंत्री तथा 12 राज्यों के भाजपा शासित मुख्यमंत्री हिस्सा लिए हुए हैं। भाजपा नेताओं के मुताबिक नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल हो रहे है।