यूपी न्यूज। उत्तर प्रदेश के झांसी-कानपुर हाईवे में एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें दूल्हा समेत 4 लोग जिंदा जल गए हैं और उनकी मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के तहत दूल्हे को लेकर जो कार जा रही थी, उसे फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कार में आग फैल गई, वहीं कार के पीछे के हिस्से में गैस सिलेंडर रखा होने के कारण उसमें ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते पूरी कार आग में डूब गई। बताया जाता है कि दूसरे वाहन में मौजूद बारातियों ने कार में लगी आग से लोगों को निकालने का प्रयास किया और दो लोगों को निकालने में सफल हो गए जबकि दूल्हा समेत चार लोग भयंकर आग की जद में आ गए और जलने के कारण कार के अंदर ही उनकी मौत हो गई।
कार में थें घर के सदस्य
जानकारी के तहत दूल्हे की कर में घर के सदस्य सवार थें, जिसमें दूल्हा आकाश, उसका भाई आशीष, भतीजा यीशु और ड्राइवर भगत जिनकी जलने के कारण मौत हो गई है जबकि दो लोग जल गए हैं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जल रही कार से आग को बुझाया। इस घटना से न सिर्फ दूल्हा पक्ष के लोग बल्कि दुल्हन पक्ष के लोगों में भी मातम पसर गया है और विवाह का जश्न दोनों परिवार के बीच चीख पुकार मच गई।