प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पुलिस ने सराय इनायत नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ एक पोस्ट वायरल करके बकरे की तरह काटने का चैलेंज दिया था। इसका वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया और न सिर्फ पोस्ट वायरल करने वाले सराय इनायत के संबंध में जानकारी एकत्रित कर ली बल्कि उसे नवाबगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, देसी बम और चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं।
सीएम योगी से मांग रहा माफी
यहां जोश में होश खोने वाली या कहावत चरितार्थ हो रही है। पकड़ा गया युवक ने पुलिस को बताया कि वह नशे के दौरान जोश में होश खो बैठा और इस तरह की पोस्ट उससे वायरल हो गई। उसे मुख्यमंत्री योगी जी माफ करें। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया सराय इनायत ने कबूल किया है कि वह नशे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी की थी और उनको चैलेंज किया था।