वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा इलेक्शन 2024 में एक बार फिर वाराणसी से अपनी उम्मीदवारी करने जा रहे हैं। जो जानकारी आ रही उसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जबकि इसके पहले 13 मई को पीएम मोदी वाराणसी में एक भव्य रोड शो करने जा रहे हैं। जहां वे वाराणसी के जनता से आशीर्वाद और अपने लिए वोट मांगेंगे। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 1 जून को मतदान होगा और इसके लिए अब नामांकन दाखिल करने का काम शुरू होने जा रहा है।
नेताओं और कार्यकर्ताओं का होगा जमावड़ा
पीएम मोदी के वाराणसी में रोड शो एवं नामांकन को लेकर जहां तैयारी तेज हो गई है वहीं वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की सूची भी बनाई जा रही है। जानकरी के तहत पीएम मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अपना दल की अनुप्रिया पटेल समेत कई शीर्ष नेता वाराणसी में पीएम मोदी का चुनाव प्रचार करेंगे।
वाराणसी ये है उम्मीदवार
बता दे की वाराणसी लोकसभा में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनाव मैदान में हैं तो वही बहुजन समाज पार्टी ने सैयद निजात अली मंजू को अपना उम्मीदवार बनाया है।