देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक पुजारी को डीजे बजाने से मना करने पर अपनी जान गंवानी पड़ गई। हमलावरों ने डंडों से पीठ-पीठ कर पुजारी को मौत के घाट उतार दिए। यह घटना देवरिया जिले के भलुआनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीपुर गांव से सामने आ रही है। जहां 60 साल के पुजारी अशोक चौबे की हमलावरों ने मंगलवार की देर रात लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दिए है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और हत्या मामले की जांच कार्यवाही की कर रही है।
तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात
बारीपुर गांव में पुजारी अशोक चौबे की हुई हत्या की घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा ने गांव में भारी पुलिस पर तैनात किए हैं। जिससे शांति व्यवस्था कायम रह सकें। पुलिस को कप्तान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड के पीछे जो प्रथम दृष्टा में कारण सामने आ रहा है उसके तहत पुजारी श्री चौबे का कुछ दिन पहले डीजे बजाने को लेकर गांव के ही हौसला पासवान नामक व्यक्ति से विवाद हुआ था, तो वही एक बार फिर मंगलवार की रात तकरीबन 10 बजे दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद पासवान अपने साथियों के साथ मिलकर पुजारी की लाठी डंडों से पीट-पीट कर बेदम कर दिया। घायल पुजारी का ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों उन्हे मृत घोषित कर दिए। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर सहित गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।